C.g. korea :-(जनकपुर संवाददाता सतीश मिश्रा की रिपोर्ट ) जनकपुर बसस्टैंड का हाल बेहाल है यहां जगह जगह पानी कीचड़ भरा हुआ है जिससे आम जनता को रास्ता चलने में भारी मुस्किलो का सामना करना पड़ता है जनकपुर बसस्टैंड के अटल बाजार के सामने अवैध अतिक्रमण कर ठेला वालों ने गन्दकी फैला रखें हैं सड़ा हुआ समान जहाँ चाहे वहाँ फेक देते है और अटल बाजार के सामने अवैध रूपसे कब्जा कर अपनी दुकान लगा रहे दुकानदार अटल बाजार के चारो तरफ बनी सी सी रोड़ को मिट्टी पाट पाट कर दलदल में तब्दील कर दिये हैं जिससे आम जन को आने जाने में काफी मुस्किलो का सामना करना पड़ता है साथ ही तीतर बितर अपना ठेला लगा लेने से बसस्टैंड में जगह कम पड़ जाती है और बसों को मोड़ने में ड्राइवर को परेसान होना पड़ता है इस ओर किसी कभी ध्यान नही जाता इससे इनके हौसले बुलंद हैं जिससे कभी भी अप्रियघटना घटित हो सकती है इसका जवपदार कौन होगा ये तो भगवान ही मालिक है नही इस ओर ग्रामपंचायत का और न जनपद पंचायत का ध्यान हैl