वशिष्ठ टाइम्स।।
कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुण्ठपुर के घड़ी चौक का नाम परिवर्तित कर यहां के पूर्व वृत्तमंत्री रामचन्द्र सिंहदेव, जो कि राज परिवार से है परन्तु उनके भीतर कोई भी राजसाही नहीं थी। वह अपने जवाने के ऐसे सितारा थे जो कि अपने बल पर 6 बार विधायक पद पर जीत हासिल की। उनका जनता व जनता का उनसे प्रेम था। जबकि कुमार साहब चलने में असमर्थ रहते थे फिर भी जनता से मिलने के लिए वह अपने वाहन से निकल पड़ते थे। तथा उनका निधन के पश्चात् दबी आवाज में लोगों के द्वारा आवाज उठाया गया था कि घड़ी चौक का नाम बदल कर स्वर्गीय रामचन्द्र चौक बनाया जाये, संजय जायसवाल जी जो कि कुमार साहब को अपने पिता से भी बढ़कर मानते थे तथा कुमार साहब का भी संजय जायसवाल के प्रति बहुत ही गहरा प्रेमभाव था। जिसके उपरांत संजय जायसवाल जी द्वारा नगर पालिका में अपने लेटरपैड द्वारा आवेदन दिया गया कि घड़ी चौक का नाम परिवर्तित कर स्वर्गीय रामचन्द्र चौक बनाई जाये। और कांग्रेस गण के द्वारा घड़ी चौक का नाम को परिवर्तित कर रामचन्द्र जी के नाम पर करने की घोषणा की गयी है।
लोगों की मत है कि भ्रष्टाचारी व घपले से दूर रख कर एक विशाल पुतला की स्थापना की जाये जो कि कोरिया जिले की अलग ही पहचान बने।