वशिष्ठ टाइम्स।।
नरसिंहपुर। कांग्रेस सरकार की अतिथि शिक्षकों को लेकर विसंगति पूर्ण नीतियों से त्रस्त होकर संपूर्ण मध्यप्रदेश में असंतोष और आक्रोश व्याप्त हो रहा है, विगत दिवस इनी ज्वलंत मुद्दों को लेकर अतिथि शिक्षकों की प्रदेश कार्यकारिणी ने पीसीसी कांग्रेस के प्रांतीय कार्यालय भोपाल में जाकर धरना दिया था एवं कांग्रेस पार्टी के द्वारा समाधान मांगा गया था, इसी कड़ी में आज नरसिंहपुर जिले के पीड़ित अतिथि शिक्षकों ने संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एस के सोनी के नेतृत्व में स्थानीय जनपद मैदान नरसिंहपुर में एक दिवसी धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा बौद्ध को ज्ञापन सौंपा, अतिथि शिक्षकों की 2019-20 वाले सत्र में जो भर्ती हो रही है, उसमें अनुभवी अतिथि शिक्षक को कोई भी प्राथमिकता नहीं दी जा रही है अब सरकार बमुश्किल से बोनस के 25 अंक देने पर सहमत हुई, परंतु वह भी अन्याय और विसंगति पूर्ण है। केवल 3 माह के अनुभवी शिक्षक को अंक दिए जा रहे हैं, 8 से 10 सत्र के अनुभवी एवं जिसने विगत सत्र में अतिथि की सेवा नहीं दी है, उन्हें वंचित किया जा रहा है,
इस कारण से 80 परसेंट अतिथि शिक्षक शालाओं से वंचित हो रहे हैं और 7-8 साल पुराना उनका रोजगार टूटने के कारण परिवार के भरण.पोषण की गंभीर समस्या आन खड़ी हुई है, जो भर्ती की जा रही है उसमें भी घोटाला करके अपने अपने परिचितों को उपकृत किए जाने की जानकारी संपूर्ण जिले से प्राप्त हो रही है, अतिथी शिक्षक का पैनल सूची में मेरठ में नाम होने के बावजूद उन्हें किसी ने किसी बहाने से गुमराह कर सेवा से वंचित किया जा रहा है,
धरने पर चर्चा की गई आवेदन देते समय कई शालाये नियम अनुसार खुली नही पाई गई जिससे आवेदक अपना आवेदन नहीं दे पाए और वह सेवा से भी वंचित हो गए।गैर मान्यता प्राप्त महासंघ के अंतर्गत मध्य प्रदेश कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री रितेश देव नाथ के नेत्रत्व में संदीप दुबे, मुकेश प्रजापति प्रदेश संगठन मंत्री नीलेश नामदेव संजय शर्मा जिला मीडिया प्रभारी बृजेश विश्वकर्मा राधेश्याम साहू आदि ने धरना में आकर अतिथि शिककों के मांगों का समर्थन किया, दूसरी ओर संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ की ओर से भी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ की मांगों का समर्थन किया गया।धरने प्रदर्शन में उपस्थित रहे- जिला उपाध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ बृजेंद्र नेमा, शिवराज रैकवार, अर्चना सेन, सोनम रैकवार, राजेन्द्र अग्रवाल, दीक्षा प्रजापति, रश्मि जाट, सरिता गुप्ता, दीपक उपाध्याय, दिनेश कुमार ठाकुर, ठकरु प्रसाद डेहरिया, रामेश्वर प्रसाद जाटव, अखलेश अग्रवाल, राजेश ठाकुर, ओमप्रकाश सेन, इत्यादि अतिथि शिक्षक एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।