वशिष्ठ टाइम्स।।
बैकुण्ठपुर। कांग्रेस द्वारा रखी गयी सेन्ट्रल गवरमेंट के खिलाफ सभा व धरना प्रदर्शन रखी गयी थी जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारी व कांग्रेस के प्रतिष्ठित गण मान लोग नदालत रहे। देखने को यह मिला कि कोरिया जिले के दो विधायक तक सम्मलिति नहीं हुए साथ ही 15-20 कांग्रेस सामने दिखाई दी जबकि सत्ता कांग्रेस की है सिर्फ्र बैकुण्ठपुर के कुछ ही लोग के पास कांग्रेस की बाग-डोर के हाथ में है। जो कि कोरिया जिले के पुरे ठेके का काम अपने हाथों में लिए बैठे है। छोटे विचारधारा के व्यक्ति खाली लोगों से अपना द्वेष को लेकर स्थानातरण में लगे हुए है। इससे जनता का क्या भला हो सकता है केन्द्र के योजना का प्रदर्शन को देकर यह लगता है कि सत्ता का नशा हर आदमी नहीं कर पाता। उसी को देखते हुए, स्वर्गीय रामचन्द्र सिंहदेव का बखान करते हुए देखा गया कि जब कोरिया कुमार मंच पर खड़े होते थे और उनका भाषण होता था तो विरोधी भी प्रेम से सुनते थे। आज कोरिया कुमार के विचारधारा के विपरीत ही सभी कार्य हो रहे हैं। इस समाचार को लेकर छ.ग. के माननीय मुख्यमंत्री को देखना व सोचना चाहिए कि कोरिया की कांग्रेस विलुपत की ओर क्युं जा रही है। लोगों में मायुसी सी दिख रही है इस मुद्दे में गहन अध्ययन करना चाहिए।