प्रधानमंत्री सडक योजना को पुरा करने जंगल मे पेड पौधों को किया जा रहा है नष्ट विभाग मौन
C.G.बैकुण्ठपुर। खडगवां विकास खण्ड के ग्राम पंचायत करवां से कंहरबाहरा पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत कराया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में किसी भी तरह का कोई बोर्ड कार्य स्थल पर नहीं लगाया गया है जिससे ये निर्माण के संबध मे जानकारी मिल सके कि ये सडक का निर्माण कार्य किस योजना से हो रहा है। इस मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना से सडक निर्माण कार्य में जो मुरूम खोद कर सडक के निर्माण में डाली जा रही हैं वो कंहरबहरा के पास कि शासकिय भूमि से मुरूम की खोदाई की जा रही हैं वहां पर जंगल हैं इस मुरूम की खोदाई से वहां पर वषों से लगे सैकड़ों पेड पौधों को गिरा कर मुरूम कि खोदाई धडले से मुख्यमंत्री सडक निर्माण के ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है। इस सडक निर्माण कार्य मे क्षेत्र के जंगलों मे लगे पौधों को ठेकेदार के द्वारा सडक के निर्माण में सैकड़ों पौधों कि बलि चढाई जा रही है क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया की सडक निर्माण कर्ता ठेकेदार के आदमियों के द्वारा मनमाने तरीके से क्षेत्र के जंगल में दो तीन जेसीबी ट्रेकटर डम्परो से लगाकर मुरूम का अवैध उतखनन किया जा रहा है और इस क्षेत्र में वषों से लगे जंगलों के मुरुम का अवैध उत्खन्न कर नष्ट किया जा रहा है ।
इस अवैध उतखन्न किए जा रहे ग्राम पंचायत को भी किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है किस जगह पर मुरुम का उत्खन्न किया जा रहा है और ना ही ग्राम पंचायत से किसी प्रकार की उत्खन्न के संबध मे जानकारी ली गई हैं अवैध उत्खन्न कर सौकड़ों पौधों का विनाश किया जा रहा है। इसकि भी जानकारी वन विभाग को नहीं है। ठेकेदार के रुतबे के कारण वन विभाग नें अपने आंखों मे पट्टी बांध रखी है, अगर इस जगह कोई गरिब जंगल से एक लकडी भी लाता है उससे अवैध उगाही कर ली जाति है।
इधर कोरिया जिले के कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुगा विशेष रूप से कोरिया जिले को हरियाली योजना के तहत जोडने के लिए जगह जगह पौधा रोपड करने के लिए अभियान चलाकर पौधा रोपने के लिए क्षेत्र की जनता को प्रेरित कर रहे है, जगह जगह हर शासकिय कार्यलयों में पौधा रोपड के लिए जागरूक किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत सडक निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार के द्वारा अपने लाभ के लिए अवैध मुरूम उत्खन्न कर सैकडों पौधों को गिरा दिया गया है।
सचिव ग्राम पंचायत करवां ऊषा सिंह – इस अवैध उतखनन के संबध मे जब ग्राम पंचायत कि सचिव से जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि मुझे इस संबध मे कोई जानकारी नहीं कि कहा पर मुरूम का अवैध उत्खनन कर ग्राम पंचायत में पौधों को नष्ट किया जा रहा है अगर ऐसा है तो मै कल ही कार्य स्थल पर जा कर दे
कुछ बता पाऊंगी।
जिला अधिकारी ग्राम सडक योजना – इस संबध मे प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के ई नवीन मेहता से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि सडक बनाने की लिए मुरूम कि खोदाई कर सडक मे बिछानी है पौधों को नष्ट तो नहीं करना है अगर ऐसा हो रहा है तो मै देखकर इसे बंद कराता हूं।