थाना अध्यक्ष की लगातार कार्यवाही से शराब माफिया परेसान
C.G.बैकुण्ठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय के सिटी कोतवाली प्रभारी के द्वारा लगातार की जा रही नशिली दवाओं व देशी शराब माफियाओं के पसिनें छुटते जा रहे है। कोतवाली प्रभारी अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग व ईमानदार रहते है। यहां तक कि थाना प्रभारी रविन्द्र अनन्त ने एक शाम सहिदों को नाम कार्यक्रम मे शहिद परिवार की मद्द की थी तब से शहर मे उनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना भी होती है। सांथ ही थाना अध्यक्ष अपने कार्य के प्रति हमेशा ईमानदारी पूर्वक निभाते है जिसका जिता जागता उदाहरण हमेशा सुनने व देखने मे आता रहता है। ताजे मामले मे सिटी कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व मे कुछ दिनों पहले मेडिकल नशे के सांथ चरचा निवासी को रंगे हांथों पकडा था ऐसे मेडिकल नशे की कई मामले मे नशे के सौदागरों को सुधारा है। अब सरगुजा आईजी के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर अवैध नशे की खिलाफ भी अभियान छेडा है जिस अभियान के तहत लगभग प्रति दिन देशी शराब के विक्रेताओं को पकड रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खालपारा ओड़गी निवासी मालती राजवाड़े पति शिवचरण 35 वर्ष के कब्जे से 20 लीटर देशी महुआ शराब अवैध रूप रूप से बिक्री करने के उद्देश्य से रखे पाए जाने पर मौके से जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2)के तहत कार्यवाही की गई है।।उक्त महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।