Home देश माँ नर्मदा जन सेवा केन्द्र ने सार्थक पहल प्रारंभ

माँ नर्मदा जन सेवा केन्द्र ने सार्थक पहल प्रारंभ

वशिष्ठ टाइम्स।
नरसिंहपुर। देखने और सुनने में हमेशा आता है कि शादी विवाह, मृत्यभोज या अन्य छोटे बड़े कार्यक्रमों भोजन बच जाता है। जिसे कई लोग नालियों में बहा देते हैं या फिर आस पास कहीं फेंक देते हैं। जिसके चलते परेशानी होती है ओर कई बार कहा-सुनी गंदगी फैलाने को लेकर हो जाती है। इन सब परेशानियों से बचने ओर बचे हुए भोजन को उपयोग करने के उद्यंश्य से माँ नर्मदा जन सेवा केन्द्र ने सार्थक पहल प्रारंभ की है। जिसके तहत यदि किसी के यहां किसी कार्यक्रम का खाना बच जाये तो संबंधित समिति के पदाधिकारियों को फोन करके सूचित करें जिससे बचा हुआ भोजन जरूरत मंदों को दिया जा सके।

इस संबंध में समिति के प्रमुख एवं पार्षद अस्सू नेमा ने बताया कि यह अनुभव किया जा रहा था कि बहुत लोगों के यहां आयोजित कार्यक्रमों में खाना बच जाता है अब हमारी समिति सूचना मिलते ही यह भोजन ले जाकर जरूरतमंदों को वितरित करेंगे जिससे भोजन व्यर्थ बर्बाद नही होगा। इसी श्रंखला में सूचना मिलते ही समिति के सदस्यों ने बीते दिवस सराफा व्यापारी अजय सोनी के गोकुल नगर स्थित गृह प्रवेश अवसर पर बचा हुआ भोजन को नगर के कई जगह पर लोंगो में जाकर वितरित किया गया। इस अवसर पर माँ नर्मदा जन सेवा केन्द के संचालक अस्सु नेमा पार्षद, मिक्की राय, संदीप दुबे, प्रतीक जैन, अभय तिवारी, बबलू कहार, हिप्पी जाट, आकाश कौरव, आदि जन मौजूद रहे। पार्षद अस्सू नेमा ने बताया कि इस संबंध में लोग उनके मोबाइल नं. 9424994992 पर संपर्क कर सकते हैं।

सभी ने की सराहना

माँ नर्मदा जन सेवा केन्द्र के इस संदेशजनक सकारात्मक पहल की सभी ने सराहना की है। सराफा व्यापारी अजय सोनी ने कहा कि उनके परिवार के कार्यक्रम में बचे खाना को समिति ने सद्पयोग करा दिया। श्री सोनी ने समिति के प्रति आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here