Home राजनिति मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्‍मेलन सम्पन्‍न

मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्‍मेलन सम्पन्‍न

नरसिंहपुर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत कोसमखेड़ा में सामूहिक विवाह सम्‍मेलन का आयोजन विधायक जालम सिंह पटैल के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पन्‍न हुआ। सम्‍मेलन में वर-वधु के 64 जोड़ों का विवाह हुआ। अतिथियों ने नवयुगलों को आशीर्वाद एवं भावी सुखद एवं समृद्ध जीवन के लिए शुभकामनायें दी। कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत करेली एवं ग्राम पंचायत कोसमखेड़ा के तत्वावधान में हुआ।

कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मैथिलीशरण तिवारी, जनपद अध्यक्ष रंजना देवी जूदेव एवं उपाध्यक्ष अरविंद पटैल, कोसमखेड़ा के सरपंच एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष रामप्रियाशरण तिवारी, ठाकुर राजीव सिंह, रूद्रेश तिवारी, जनपद सदस्यगण, अन्य जनप्रतिनिध, अधिकारीगण, वर-वधु के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

आयोजित सम्‍मेलन में 62 जोड़ों के विवाह एवं 2 जोड़ों के निकाह समेत कुल 64 जोड़ों के विवाह धूमधाम से सम्पन्न हुये।

सामूहिक विवाह सम्‍मेलन में वर-वधु के एक जोड़े को 51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राज्य शासन द्वारा मुहैया कराई गई। इसमें से वधु के बैंक बचत खाते में 48 हजार रूपये की राशि ऑनलाइन जमा कराई जायेगी। साथ ही सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रत्येक जोड़े के मान से 3 हजार रूपये की राशि संबंधित नगरीय/ ग्रामीण निकाय को दी गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जालम सिंह पटैल ने कहा कि जीवन में कन्या के विवाह का विशेष महत्व है। गरीबों की कन्याओं के विवाह में कठिनाई नहीं हो, इसके लिए यह योजना शुरू की गई। योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को ईमानदारी से मिलना सुनिश्चित होना चाहिये। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें और उनके परिजनों को शुभकामनायें दी।

      

जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की मंशा है कि जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, उनकी लड़की का विवाह बगैर परेशानी के हो जाये, इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना में आर्थिक सहायता की राशि को बढ़ाकर पहले से करीब दो गुना कर दिया है। यह राशि लड़की के खाते में सीधे जमा की जाती है। उन्होंने यहां एक ट्यूबवेल खनन और पाईप लाईन विस्तारीकरण कराने के लिए आश्‍वस्त किया।

मैथिलीशरण तिवारी ने नवयुगलों को सुखमय एवं सौहार्दपूर्ण भावी जीवन के लिए शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि पहले इस योजना में नव युगलों को सामग्री देने से शिकायतें मिलती थी, इस कारण से मध्यप्रदेश सरकार ने अब मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना में आर्थिक सहायता की राशि सीधे बधु के खाते में जमा कराने का निर्णय लिया है। आर्थिक सहायता राशि भी बढ़ाकर 51 हजार रूपये कर दी गई है।

विवाह प्रमाण पत्र वितरित

अतिथियों ने सामूहिक विवाह सम्‍मेलन में वर-वधु के जोड़ों को विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किये और उनके सुखद भावी जीवन के लिए शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सरपंच रामप्रियाशरण तिवारी ने और संचालन पंचायत निरीक्षक नरेश नारोलिया ने किया।

   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here