Home प्रशासन रोजगार सहायक ने अपने नाम पर भी बनवाया अटल आवास

रोजगार सहायक ने अपने नाम पर भी बनवाया अटल आवास

कोरिया जिले के ग्राम पंचायत सोनहत के रोजगार सहायक नन्द लाल राजवाड़े द्वारा स्वयं के नाम पर भी अटल आवास बनवा लिया और जबकि अटल आवास योजना शासन द्वारा गरीबों के लिए बनाई गई योजना है, और उसका लाभ शासन में बैठे कर्ता धर्ता किस प्रकार उठा रहे हैं ये ग्राम पंचायत सोनहत के रोजगार सहायक को देख कर सहज ही लगया जा सकता है, और तो और इनके द्वारा अपने सगे भाई के नाम पर फर्म बनाकर मनरेगा से कई निर्माण कार्यों में लाखों रुपए फर्जी बिल लगा कर आहरण कर लिया फर्जी इसलिए क्योंकि इनके पास न ही पानी टैंकर, रोड रोलर नहीं है पर महाशय के द्वारा सभी का बिल लगाया गया है, अवैध मुरुम, रेत का परिवहन कर राशि आहरण किया गया है और आज भी ये बेधड़क होकर शासन को चुना लगा रहे हैं और दिलेरी हो भी क्यों न अधिकारियों के संरक्षण तले ये खूब फल फूल रहे हैं। बहरहाल हम बात कर रहे हैं अटल आवास की इनका तो बन गया इसका किसी ने विरोध भी नहीं किया पर ग्राम के ही संतोष पांडेय का नाम सिर्फ इसलिए सचिव द्वारा काट दिया गया क्योंकि इनका पुत्र शासकीय सेवक है, इसी तरह एक और ग्रामीण जगदीश साहू का नाम बिना कोई कारण बताय काट दिया, लेकिन सरपंच और सचिव की राजवाड़े जी पर बड़ी कृपा है इसीलिए तो रोजगार सहायक शासकीय सेवक होते हुए भी इनका अटल आवास बिना किसी रुकावट के बन गयाए क्यो न हो शासन की तमाम योजनाओं को चलाने का जिम्मा इन्हीं जिम्मेदार कंधों पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here