कोरिया मुख्यालय बैकुण्ठपुर में नये वनमंडला अधिकारी मनीष कश्यप के आने के पश्चात् कर्मचारी जो सालों से काम नहीं कर रहे थे या कुर्सी तोड़ रहे थे अब उन सब की हालत खराब हो रही है तो हड़ताल कर रहे है। कोरिया जिले का इतिहास है कि कोई भी ईमानदार अधिकारी ज्यादा दिन तक कार्यरथ नहीं रहा है। बैकुण्ठपुर की परम्परा सी हो गयी है कि कोई ईमानदार अधिकारी आये तो उसे साम-दाम, डंड-भेद के द्वारा भगाने में लग जाते है। जिससे यहां हो रहे अवैध मामले सामने ना आ पाये और भ्रष्टाचारी बरकरार रह सके। जनता का भला हो चाहे ना हो स्वयं का जेब भरना चाहिए।
कुछ समय पहले ही कोरिया में कलेक्टर भोस्कर विलास संदिपान आये थे उनके अच्छे कार्य के कारण यहां के कर्मचारियों व दलालों को नहीं पच रहे थे तो उनका कुछ ही दिन में कलेक्टर के पोस्ट से स्थानान्तरण करवा दिया गया।