वशिष्ठ टाइम्स।
कोरिया जिले में शिव कुमार डहरिया के प्रथम आगमन पर कांग्रेस गण व जनता की अनेक प्रकार की अपेक्षा जाहिर की गयी है। डहरिया जी ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी व हम सब की कोरिया से बहुत उम्मीदे है और हम यहां लगातार आकर यहां की समस्यांओं का निवारण करने के लिए तत्पर्य रहेंगें। लोकसभा चुनाव के कारण अभी 6 महिनों से जनता की सेवा में कांग्रेस पार्टी खड़ा नहीं हो पाया। परन्तु अब कांग्रेस सरकार जनता की है और सभी की समस्याएं सुनी जायेगी एवं कोरिया के विकास में जितना हो सकेगा किया जायेगा। इसके साथ ही आम जनता से मुलाकात के दौरान नशे के कारोबारी की बात सामने आई जिसमें प्रभारी मंत्री जी ने एस पी एवं कलेक्टर को कड़े निर्देश दिये है कि जो भी नशे का करोबार कर रहा हो उसे किसी भी प्रकार से पकड़ कर कोई रियायत ना दी जाये। तथा नशा मुक्ति केन्द्र की स्थापना की भी मांग की गई है जिससे कोरिया की जनता को नशे से बचाया जा सके। इसके साथ ही 6युवाओं की कार दुर्घटना में मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। भुमाफियों द्वारा अवैध रूप से गरीबों के जमीन पर कब्जा करने वाले दलालों पर भी शक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।