Home समाज बैकुण्ठपुर तहसीलदार की भूमाफियों से नहीं आ रही है, रास

बैकुण्ठपुर तहसीलदार की भूमाफियों से नहीं आ रही है, रास


कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुण्ठपुर में भूमाफिया जो जमीनों की दलाली करते है तहसील के इर्ध-गिर्ध दिखते थे जब से तहसीलदार ऋचा सिंह ने पदभार संभाला है तब से लोक निर्माण रेस्ट हाउस में अपना अड्डा जामाते है। अब उनका व्यापार लुप्त होते हुए एक हतकण्डा अपनाया है कि तहसीलदार का स्थानान्तरण कराने में लगे हैं। कहीं नेतागण व उच्च अधिकारी कहीं हो जाता है तो बैकुण्ठपुर की जनता उनको सौदागर ही कहेगी।
यह देखना है कि नेतागण व अधिकारी जनता के साथ है या भूमाफियों के साथ?
बैकुण्ठपुर की तहसीलदार मिलनसार व आम जनता की दुख-सुख सुनने वाली महिला तहसीलदार पहली बार आम जनता को प्राथमिकता दे रहीं है। कुछ लोग कांग्रेस के नेता को उक्सा कर अपना स्वार्थ सिद्व करने का विचार बना रहें है। देखना यह है कि इस समाचार को लेकर सत्यता कहां तक बताती है कि भूमाफिया सक्रिय होगें कि तहसीलदार रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here