Home राज्य आर टी आई मना करोड़पति बनने का जरिया

आर टी आई मना करोड़पति बनने का जरिया

276
0

भारत सरकार द्वारा सन 2005 में जनहित में भ्रष्टाचार रोकने के लिए एक अधिकार पारित किया गया था। जिसके तहत आम जनता किसी भी सरकारी विभाग में जनसूचना अधिकार के तहत किसी भी सरकारी कार्यो की जानकारी ले सकती है। जैसे कि किस कार्य में कितना खर्च हुआ, कहां-कहां किया गया तथा कब किया गया। यह सोच लेकर भारत सरकार ने यह अधिकार लाया रहा, जिससे भ्रष्टाचार कम हो सके।
सरकारी दफतर वाले और जनता मिल कर इसको व्यापार सा बना लिए है जिसमें किसी भी विभाग में जनसूचना अधिकार के तहत आवेदन लगा कर विभाग वालों से पैसे की मांग करते है। जब अधिकारी सही जानकारी ना देने पर फस जाता है तो वह आवेदक को मजबूर करके जो जानकारी के बदले पैसे देकर अपने कागजों में लिखवा लेते है कि हमें जानकारी प्राप्त हो गयी है। यह सूचना का अधिकार खुले आम धज्जियां उड़ायी जा रही है।
शासन जांच बैठाकर सूचना के तहत जानकारी मांगने वालों का यह संपत्ती, यह शान-शौकत कहां से आ रही है इसकी पूरी जानकारी दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here