कोरिया। कोरिया जिला में चरन दास महंत व कोरबा सांसद आगमन पर जिला अध्यक्ष कांग्रेसियों को एक जुट करने में असफल रहे। कांग्रेस के मुख्य व कुछ नगदीकी ही उनके आगमन पर उपस्थित रहे। जनता द्वारा यह बात सामने आयी है कि पार्टी के नाम से जिले भर में कुछ कांग्रेसियों ने अधिकारी गण से उनके स्वागत के लिए चंदा तक वसूल किया। कुछ लोगों द्वारा बताया गया उनके आगमन में 500 लोगों की खाने की व्यवस्था की गई थी जिसमें केवल 50-60 लोगों ही रहे। चरनदास जी इसे अपनी नगरी मानते है परन्तु यहां के कुछ स्वार्थी नेताओं के कारण लोगों का कांग्रेस के प्रति घृणा सी हो जा रही है। लोकसभा इसका जीता जागता उदाहरण है कि जिला अध्यक्ष का कार्यकर्ता व जनता से पकड़ ना होने के कारण कांगे्रस के प्रति रूझान कम होता जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य कांग्रेसियों ने इस्तीफा देने को तैयार हो गये थे परन्तु यहां के जिला अध्यक्ष ने स्वार्थ के कारण अपने मुह से इस्तीफे की बात तक नहीं की। कार्यकर्ता का यह कहना है कि नये जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की जाये जो कि जिले भर में भेद-भाव ना करें सभी के साथ एक समान व्यवहार करे तथा निस्वार्थ, इमानदार हो। अगर कांग्रेस इसे ध्यान ना दी तो सामने ही जिला पंचायत व जनपद पंचायत चुनाव में कांग्रेस के पतन का कारण भी जिला अध्यक्ष ही होगें।