कोरिया के कलेक्टर संदीपान जी के लगातार कुछ ही समय में अच्छे कार्य करने से यहां के कुछ असमाजिक तत्वों के आंखों में चुबने लगे थे। जिसके कारण संदीपान भोस्कर जी का तबादला करवा दिया गया। कोरिया जिले में ये कोई नयी बात नहीं है, इससे पहले भी पूर्व कलेक्टर रितु सेन जी के अच्छे कार्य करने की वजह से कोरिया जिले से तबादला करवा दिया गया था। कोरिया जिला के आगे ना बड़ पाने का यही कारण है।
कोरिया कुमार जो कि भ्रष्टाचार व बैमानों से नफरत करते थे आज उनकी ही धरती में यहां बैठे भ्रष्टाचारी लोग कोरिया जिला को भ्रष्टाचारियों की नगरी बनाने में लगे हुए है। इस जिले में हर वो दो नम्बरी काम संभव है जो किसी भी जिले में ना हो सकें। चपरासी से लेकर अधिकारी तक सब मिल-जुल कर दो नम्बरी के काम से पैसे वसूली कर राजा-महाराजा की जीवनयापन कर रहें है। और ईमानदार व मजदूर वर्ग दर दर के ठोकरे खा कर हार कर बैठता चला जा रहा है।
शासन को यहां के उपर से लेकर नीचे तक के भ्रष्टारियों के खिलाफ सक्त से सक्त कार्यवाही करना चाहिए।
छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरूवार के रात कलेक्टर-एसपी काॅन्फ्रेंस के बाद बड़ी प्रशाानिक सर्जरी की है। कोरिया जिले के साथ कई जिलों के कलेक्टर व एसपी का तबादला का आदेश दिया गया है। जिसमें 18 आईएएस तथा 10 आईपीएस का तबादला किया गया है। कोरिया के नये कलेक्टर 2009 बैच के आईएएस श्री डोमन सिंह है। यह मंत्रालय के संयुक्त सचिव के रूप में पदस्थ रहे। कोरिया के वर्तमान कलेक्टर विलास संदीपान भोस्कर आईएएस 2011 को उपसचिव वन विभाग को बनाया गया है।
आईएएस सीके खेतान-अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल विभाग
आर पी मंडल- अपर मुख्य सचिव, वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार
डोमन सिंह-कलेक्टर कोरिया
भोस्कर विलास संदीपान-उप सचिव वन विभाग
जनक प्रसाद पाठक-कलेक्टर, जांजगीर
बसवराजू एस-संयुक्त सचिव, मंत्रालय
रेणु जी पिल्ले-प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार
मनोज कुमार पिंगुआ- प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग
त्रिलोक चंद महावर-सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
भरत लाल बंजारे-आयुक्त बिलासपुर संभाग
अन्बलगन पी-विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) खनिज साधन विभाग
धनंजय देवांगन-पंजीयन, सहकारी संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार
रजत कुमार-संचालक, आर्थिक एवं सांख्यिकी
एलेक्स व्ही एफ पाॅल मेनन-विशेष सचिव मंत्रालय।