छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का करीबी बताकर ट्रांसपोर्टरों को करोंड़ों का चूना लगाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी शिवा कुमार वारी निवासी खुर्सीपर भिलाई तथा आरिफ ममता राजनांदगांव का रहने वाला है।
सूत्रों से बताया कि आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नाम पर एक टाटा हैक्सा वाहन थी। जिसका एक्सीडेंट होने के पश्चात उस गाड़ी को कंपनी में बेच दिया था। आरोपी ने उस वाहन को कंपनी से खरीदकर वाहन के कागजात में मंत्री का नाम उसे अपने नाम से ट्रांसफर करवा लिया था। कागजीतौर पर मंत्री का नाम चेंज तो हो गया परन्तु आनलाइन में मंत्री जी का ही नाम दिखा रहा था। जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने मंत्री जी का खास आदमी बताकर लगभग 15-20 ट्रांसपोर्टरों से दो करोड़ रूपये का चूना लगाया था। मुख्य आरोपी शिवकुमार वारी के खिलाफ दुर्ग में भी मामले दर्ज है। आरोपियों ने ट्रांसपोर्टरों को एक वाहन का लाखों रूपया किराया देने का झंसा देते थे। झांसे में आकर लोग उन्हें अपनी वाहन दे देते थे। जिसके पश्चात आरोपी महाराष्ट्र, आंधप्रदेश और तेलंगाना बेच दिया करते थे।