15-20 सालों से स्वामीनाथ पटेल जो कि मूल निवासी रिवा का है एक दुबे जी के मकान ओड़गी में रहता था। 10 सालों के लगभग में उसका लड़का सोमेश पटेल जिसका कोई व्यापार नहीं कोई ठेकेदारी नहीं और ना ही कोई नौकरी। 5साल के अंदर 4 न्यूज चैनल बदला चैनलों के नाम से अवैध वसूली किया। आज एन.डी.टी.वी. न्यूज में आकर प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 प्लाट, एक-दो मंजिल मकान रायपुर में भी खरीदा तथा 4 चक्का वाहन एक बुलेट बाइक भी खरीदा गया है। संपादक रवि शंकर प्रसाद ऐसे कृत्यों पर ध्यान नहीं दे रहे है। समाज में ऐसे लोग न्यूज चैनलों की धज्जियाँ उड़ा रहे हंै। सोचने वाली बात है कि संपादक ने एक न्यूज कलेक्शन के लिए व्यक्ति को रखते है पर कलेक्शन कम वसूली ज्यादा करते हैं। संपादक के द्वारा यह जांच कराना चाहिए कि कब एन.डी.टी.वी. में आया और कितना लुटा। आज उसके कारण कितने परिवार पीड़ित है। पीड़ित लोगों ने थाना बैकुण्ठपुर, पुलिस अधिक्षक बैकुण्ठपुर, मुख्यमंत्री, पुलिस अधिक्षक और पुलिस महानिर्देशक को भी शिकायत किया गया, परन्तु बैकुण्ठपुर पुलिस प्रशासन संरक्षण दिये जा रहा है। आवेदक कई बार शिकायत किया पर पुलिस प्रशासन बैकुण्ठपुर के द्वारा कोई कार्यवाही करने में रूची नहीं ले रही है। इससे प्रतीत होता है पुलिस प्रशासन अपराधियों की गिरफत में है। आवेदक के द्वारा जांच के लिए मांग करता है कि इतनी संपत्ति आयी कहां से?