कोरिया। बैकुण्ठपुर, नगर व चरचा के बीच में अम्बिकापुर से दुर्ग जाने वाली ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या करने वाने नरेन्द्र पनिका पिता का नाम मनराखन पनिका उम्र 28 वर्ष ग्राम बिसुनपुर के तलवापारा का निवासी बाताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबित बताया जाता है कि शराब के नशे में धुत्त होकर ट्रेन के सामने में आ गया अपना उम्र की लीला समाप्त कर लिया।