[02/06, 5:56 PM] Yogesh Tiwari: प्रेस विज्ञप्ति
प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज छ ग 5 जून 2019 को वृंदावन हाल सिविल लाइन्स में समाज के 10 वी एवम 12 वी सभी बोर्ड के बच्चे जो 80% या अधिक अंक प्राप्त किए है प्रतिभा समान से सम्मानित करेगा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एस्ट्रो योगेश तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सम्मान के साथ पढ़ाई में होने वाली समस्या,विषय चयन हेतु उचित मार्गदर्शन परिचर्चा के माध्यम से शिक्षा विद श्रीमती डॉ हंसा शुक्ला (दुर्ग),समाज शास्त्री डॉ प्रमोद शर्मा,दर्शन शास्त्री श्रीमती शताब्दी सुबोध पांडेय बाल मन को समझते हुए उचित मार्गदर्शन देने हेतु मनोवैज्ञानिक श्रीमती अपर्णा दुबे परिचर्चा के माध्यम से पालको एवम बच्चो के समस्या पूर्ण सवाल के जवाब एवम उचित मार्गदर्शन देंगे ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी श्री इंदुभावनन्द जी,विशिष्ट अतिथि श्रीमती ज्योति पांडेय एवम श्री विनायक शर्मा जी होंगे ।
नारी शक्ति प्रदेश प्रमुख श्रीमती भारती किरण शर्मा ने कार्यक्रम के रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अभी तक 73 प्रतिभावान बच्चो के बॉयोडाटा प्राप्त हो चुके है ,कार्यक्रम की शुरुवात 11से 12,30 सामाजिक ज्वलंत समस्या पर चर्चा दोपहर 12,30 बजे से होगी जिसमें 12,30 से 1 बजे स्वल्पाहार,1 से 3 बजे अतिथि स्वागत ,अतिथि उदबोधन,एवम परिचर्चा ,3 से 5 सम्मान समारोह और 5,15 को कार्यक्रम की समाप्ति होगी ।नारीशक्ति प्रकोष्ठ कार्यकारी अध्यक्षा श्रीमती निशा तिवारी एवम प्रदेश सचिव श्रीमती प्रीति शुक्ला ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज एवं राष्ट्र उत्थान में बहुत कारगर सिद्ध होगा विश्व पर्यवरण दिवस के अवसर पर सभी सदस्यों के बीच पौधा वितरण कर शहर को हरा भरा बनाने एवम जल संरक्षण हेतु शपथ दिलवाया जाएगा अतः उपरोक्त कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान बच्चो एवम सभी विद्यार्थियों को परिचर्चा में शामिल होने हेतु विनम्र अपील किया।संगठन के इस बैठक में प्रदेश महासचिव श्रीमती सरिता तरुण शर्मा,प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सरिता दुबे,श्रीमती पदमा दीवान,श्रीमती सीमा दीवान,श्रीमती मुक्ता तिवारी,श्रीमती सुमन दीवान,श्रीमती नेहा शर्मा,श्री शैलेन्द्र रिछारिया,श्री आई पी शर्मा,श्री हितेश दीवान,श्री प्रकाश दीवान, श्री कमलेश शर्मा,श्री गौरव दुबे,आदि उपस्थित थे ।
[02/06, 5:59 PM] Yogesh Tiwari: सादर विनम्र निवेदन है अपने प्रसिद्ध दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित करने की महती कृपा करें 🙏🏻