छत्तीसगढ़ शासन का संचार क्रांति बना बम
जिला सूरजपुरः- प्रतापपुर क्षेत्र में फिर से एक बार मोबाइल बम की तरह फाटा। छत्तीसगढ शासन द्वारा संचार क्रांति योजना के अन्तगर्त लाखो मोबाइल वितरण किया गया जिसमें लोगों का कहना हैं मोबाइल बांटने में सैतेलापन व जिन लोगों को मोबाइल प्राप्त हुआ उन लोगों के द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ कि मोबाइल पांच मिनट में गर्म हो जाता हैं चार्ज करने पर मोबाइल 10-15 मिनट में गर्म हो जाता है l
जैसे बम ब्लास्ट होता हैं वैसे ही मोबाइल फट जाता हैं अभी हाल में सुरजपुर जिले में फिर एक बार प्रतापपुर व अन्य और गांव में इस प्रकार मोबाइल बम की तरह फूटा जिसमें घर में रखे हुए कपडे जल के राख हो गये और भी अन्य समान भी जल गया। जानकार सुत्रो के मुताबिक चर्चा हैं कि राज्य सरकार ने मोबाइल को हमारी छती के लिये बम बना के दिया हैं ,लोगों का चर्चा हैं छःसौ रू.का मोबाइल को जनता को गुमराह करने के लिये उस मोबाइल को पांच हजार के उपर इसका बिलिंग किया होगा ,इससे पार्टी को चुनाव के लिये करोडांे बजट बन गया।