Home राजनिति चुनाव में कांगे्रस प्रत्याशियों को दी गई मोटी रकम……..

चुनाव में कांगे्रस प्रत्याशियों को दी गई मोटी रकम……..

इनकम टैक्स द्वारा मिली जानकारी से यह ज्ञात होता है कि चुनाव के समय कुछ कांग्रेस प्रत्याशियों को अच्छे खासे पैसे ट्रांसफर की गई। यह भी आरोप लगाया गया है कि, आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी को भी 20 करोड़ रूपये की भुगतान की गई। 07 अप्रैल2019 को जिन लोगों के यहां छापे मारे गये, उनमें मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ से जुड़े 5 लोग भी शामिल थे। कहा गया है कि आईटी विभाग के जांचकर्ताओं ने लोगों के बयानों और खातों की जानकारी का मिलान किया। वाॅट्सऐप चैट के द्वारा पैसों के लेन-देन का भी रिकाॅर्ड की गई। चुनाव आयोग के साथ हुई बातचीत के ट्रांसस्क्रिप्ट फिलहाल दाखिल नहीं किए गए हैं। आरोप है कि पैसे को विभिन्न प्रत्याशियों के इस्तेमाल के लिए डायवर्ट किया गया। चुनाव आयोग से 4 मई को लिखित में यह भी सिफारिश की गई है कि इस मामले में सीबीआई जांच की जाए। जांचकर्ताओं के रिकॉर्ड बताते हैं कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और 2019 में भोपाल से चुनाव लड़ रहे दिग्विजय सिंह उन प्रत्याशियों की सूची में टॉप पर हैं जिन्हें तलाशी अभियान की जद में आए लोगों से चुनाव के लिए फंड मिले। आईटी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक ये डिटेल्स एक ललित कुमार चलानी नाम के शख्स के कम्प्यूटर से मिली हैं। रिपोर्ट के मुताबिक चलानी एक अकाउंटेंट हैं जो मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के पूर्व सहयोगी आरके मिगलानी और प्रवीण कक्कड़ के साथ काम कर चुके हैं। आईटी विभाग के दस्तावेज के मुताबिक लोकसभा प्रत्याशियों को चलानी के जरिए कथित तौर पर 25 से 50 लाख रुपये के बीच की रकम मिली। दिग्विजय सिंह को 90 लाख रुपये मिले। आईटी विभाग के मुताबिक इन भुगतान से जुड़ी रसीदें सिर्फ दो प्रत्याशियों के मामले में मिले। एक सतना से राजाराम प्रजापति तथा दूसरे बालाघाट से मधु भगत। चुनाव आयोग की राय है कि लोकसभा प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में खर्च रकम का हिसाब जून के आखिर तक आएगा उसके बाद ही कोई ऐक्शन लिया जा सकता है। जिन अन्य लोकसभा प्रत्याशियों पर फंड मिलने का आरोप है वह- मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन मंडला से कमल माडवी शहडोल से प्रमिला सिंह सिद्धि से अजय सिंह राहुल, भिंड से देवाशीष जरारिया होशंगाबाद से शैलेंद्र सिंह दीवान, खजुराहो से कविता सिंह नटिराजा और दामोह से प्रताप सिंह लोधी। विधानसभा चुनावों में पेंडिंग के मामले में आईटी विभाग का कहना है कि इस समूह द्वारा कुल 17.9 करोड़ रुपये 87 प्रत्याशियों को दिए गए और उनमें से 40 को विधानसभा चुनाव में जीत मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here