Home राजनिति अध्यक्षों ने कांग्रेस के हार पर दे रहे इस्तीफा………

अध्यक्षों ने कांग्रेस के हार पर दे रहे इस्तीफा………

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद इस्तीफों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा कड़ी में सोमवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भी राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस को 52 सीटें प्राप्त हुई हैंए जो पिछली बार की तुलना में 8 ज्यादा हैं। इतनी कम सीटों के चलते कांग्रेस को इस बार भी नेता प्रतिपक्ष का पद नहीं मिलेगा।

जानकारी के मुताबिक अब तक 13 लोग या तो अपना इस्तीफा पार्टी हाईकमान को भेज चुके हैं या फिर इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं। आज ही पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और गुरदासपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में हार झेल चुके सुनील जाखड़ ने राहुल को इस्तीफा भेज दिया है।

इनके अलावा झारखंड कांग्रेस के अध्याक्ष अजय कुमारए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाणए असम कांग्रेस कमेटी के प्रेसीडेंट रिपुन बोराए यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बरए कमलनाथ समेत कई अन्य नेता या तो इस्तीफा दे चुके हैं या फिर उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है।
छत्तीसगढ़ में जिला कोरिया के जिला अध्यक्ष को देखना चाहिये की कांग्रेस के वरिष्ठ लोग कांग्रेस लोग अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे है पर कोरिया जिले के अध्यक्ष फेवीकोल के जोड़ से जुड़े हुए है जो कि अपने पद से इस्तीफा नहीं देना चाहते। व्यक्ति को अपने पार्टी के संस्कारों को लेकर चलना चाहिए किसी का समाचार पत्र पर आलोचना नहीं करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here