Home राज्य राज्य महिला आयोग की सदस्य के धरने पर बैठी बच्ची की माताजी...

राज्य महिला आयोग की सदस्य के धरने पर बैठी बच्ची की माताजी को तबियत बिगड़ने पर कराया भर्ती

190
0

चित्र में ये शामिल हो सकता है: 1 व्यक्ति, मुस्कुराते हुए, बैठे हैं M.P. Bhopal:-   राज्य महिला आयोग की सदस्य के धरने पर बैठी बच्ची की माताजी को तबियत बिगड़ने पर कराया                          भर्ती
आज जनपद मेदान नरसिंहपुर में धरने पर पहुचीं राज्य महिला आयोग की जिला सदस्य श्रीमती राधिका रजक
71दिन व्यतीत होने के बाबजूद मुर्गाखेड़ा मे बिबाह हुई उनकी बच्ची का कोई पता नही चला
71दिन से लापता युवती की माँ का रो रो कर बुरा हाल है धरने पर पहुचने बालो को बच्ची की बात करते करते कई घण्टो तक अबअपनी बच्ची की याद में आंसू बहाती रहती है अपनी बच्ची को न्याय दिलाने के लिए धरना दे रहे माता पिता आज राज्य महिला आयोग की जिला सदस्य को सम्पूर्ण कागज दिखाये उन्होंने बताया क़ी शायद ही ऐसी कोई जगह नही जहा उनने अपनी बच्ची के लिये फरियाद ना लगाई हो चाहे बह नरसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक हो या जबलपुर आई जी या भोपाल का मुख्यमंत्री कार्यलय भोपाल हर जगह जाने के बाद अभी तक निराश होकर धरने के पांचवे दिन भी धरने पर बेठने को मजबूर बहि
राज्य महिला आयोग की जिला सदस्य ने भोपाल राज्य महिला आयोग अध्यक्ष भोपाल इस मुद्दे पर चर्चा की ओर इस पर तुरन्त कार्यवाही कराने की गुजारिश की धरने पर बैठी लापता युवती की माताजी की लगातार धरने पर भोजन ना करने और रोने के कारण तबियत खराब हो गई जिन्हें अस्पताल में स्वंम राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा भर्ती कराया गया
बहि कल एस पी महोदय नरसिहपुर द्वारा भी कल समजेसवीयो को कहा था कीं चंद दिन में मामले कि जाँच कर तह तक पहुँच जांएगे ओर जल्द ही उस युवक का नार्को टेस्ट भी करवाया जायेगा ओर आज भर्ती हुई धरने पर बैठी बच्ची की माताजी से अस्पताल में मुलाकात कर जल्द बच्ची का पता लगाने का आश्वासन दियाl 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here