M.P. BHOPAL:- सुपर 30 की तर्ज पर प्रतिभाओं को निखार रही प्रशासन द्वारा चलाई जा रही उड़ान संस्था*
*युवाओं को बेहतर भविष्य देने प्रशासन की अभिनव पहल से जुड़कर लिख रहे जिले के हजारो युवा अपने उज्ज्वल भविष्य की पटकथा*
📚आपने सुपर 30 का नाम तो सुना है होगा और बिहार के आनंद कुमार को भी जानते ही होने जो आईआईटी की होनहारों को निशुल्क प्रशिक्षण देते है ऐसा ही कुछ पहल अब नरसिंहपुर प्रशासन द्वारा की जा रही है जिससे गरीब और निर्धन होनहार छात्र छात्राओं को निशुल्क आईटीआई ,पीएससी,, संविदा जैसे तमाम स्वाबलंबी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षित किया जाता है वह भी बिना सरकारी खर्चे के जनभागीदारी से प्रशासन की इस पहल ने देश को एक संदेश भी देने का काम किया है कि सिर्फ सरकारी खर्चे दम पर ही केवल समाज के लिए आदर्श और भावी पीढ़ी का भविष्य नही निखारा जा सकता बल्कि एक सकारात्मक सोच भी समाज को नई दिशा दे सकती है
*@शिवांक साहू vashisthtimes नरसिंहपुर*