


उनके पूर्णतिथि स्थल पर ज्यादा से ज्यादा हजारो की भीड़ उपस्थित रहें जिसमें महिला बच्चे ,बुढे व निःशक्त लोग भी समलित हुये ,एक बडा अश्चर्य जनक देखने को मिला जो कांग्रेस से भाजपा में सम्मलित हुए लोग भी उनकी याद में व उनके पे्रम में लोगो को देखा गया,जिसमें छ.ग. प्रतिपक्ष नेता श्री टी.एस सिंहदेव व पूर्व केन्द्रिय मंत्री चरण दास महंत तथा अनेक क्षेत्रों के विधायक गण तथा पुरे सरगुजा ,कोरबा संभाग के कई लोग उपस्थित रहे। पूर्णतिथि के अवसर पर आम जनता को खाने पीने का संपूर्ण व्यवस्था किया गया। देखने को यह नाजारा मिला जहां कोरिया जिले कि ग्रामिण जनता ने कुमार साहब की भतिजि अम्बिका सिंहदेव से रो रो के कुमार सहाब के विचारा धारा को अवगत कराते हुए मांग किया गया कि अब हम लोगों की आम जनता कि रखवाले बनें।