डीएमके के दफ्तर से मिला भारी मात्रा में कैश, तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर रद्द हो सकते हैं चुनाव
तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा क्षेत्र से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद यहां मतदान रद्द होने की आशंका है।
ऐसी सूचना है कि चुनाव आयोग ने इस संबंध में राष्ट्रपति को सिफारिश भेजी है। चूंकि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना राष्ट्रपति जारी करते हैं, ऐसे में चुनाव रद्द करना भी उन्हीं के अधिकार क्षेत्र में आता है।
द्रमुक उम्मीदवार के कार्यालय से कुछ दिन भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद ऐसा फैसला लिए जाने की आशंका है। उल्लेखनीय है कि बीते हफ्ते आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा था कि सीमेंट के एक गोदाम में 11.53 करोड़ रुपए बरामद किए थे। यह गोदाम वेल्लोर के एक डीएमके नेता से संबंधित है।