रेल टिकट पर पीएम मोदी की तस्वीर, रेलवे ने 2 कर्मचारियों को निलंबित किया
रेल टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर बवाल मचने के बाद रेलवे ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
चुनाव आयोग ने पूरे मामले पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की थी। जिसके बाद डीएम ने एडीएम संदीप कुमार गुप्ता को इस मामले की जांच सौंपी। एडीएम की जांच में इन दोनों कर्मचारी आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दोषी पाया। चुनाव आयोग के निर्देश पर रेलवे ने यह कार्रवाई की।
दरअसल, बारांबकी शहर में रविवार को एक व्यक्ति ने रेलवे स्टेशन पर एक टिकट खरीदा। इस पर पीएम मोदी की तस्वीर और सरकारी योजना के विवरण मौजूद थे। टिकट के एक भाग पर प्रधानमंत्री आवास योजना का विवरण था तो दूसरे भाग पर पीएम मोदी की तस्वीर मौजूद थी।
गौरतलब है कि 20 मार्च को रेलवे ने प्रधानमंत्री की तस्वीरों वाली टिकटें वापस ली थीं। तृणमूल कांग्रेस ने इनके बारे में निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी। रेलवे ने भी यही कहा था कि ये तीसरे पक्ष के विज्ञापन हैं और एक साल पहले छपे टिकटों के पैकेट से बचे हुए हैं।