पुलिस के नाक के नीचे ब्याज का जोरों पर धंधा
जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर में लोगों के द्वारा सुना जाता था कि ब्याज का धंधा होता है, पर आज देखने को भी मिल रहा है, सुतखोरों के द्वारा 50 प्रतिशत से लेके 20 प्रतिशत तक का धंधा किया जा रहा है, बैकुण्ठपुर में हर जगह ऐसे लोग मिलेंगे, और उनके द्वारा ब्लैंक चेक व स्टाम्प पर दस्तख्त भी करवा लिया जाता है, जिससे मनमाना राशि भरी जाती है, और बाद में ब्याज सहित पैसा न मिलने पर डरा धमका कर 420 का मामला पैसे लेने वाले के ऊपर लगाते हैं, इसी प्रकार का घटना एक व्यक्ति के साथ घटित हुआ है, जिसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक बैकुण्ठपुर को नाम सहित किया है, आवेदक से सुतखोर ने ब्याज सहित पैसा मांगा, पैसा न मिलने पर जान से मारने की धमकी तक दिया गया।