मुख्यलय बैकुंठपुर में 30-40 वर्षो से े लगभग आवेदिका का मकान कंडी खपरे का बना हुआ हैं जिसकी जमीन 1500 वर्ग फूट जमीन है उसके पडोस में 1200 वर्ग फूट जमीन के आलावा अवेदिका का बरसात पानी का निस्तार 40 वर्ष से लगभग चला आ रहा हैं अनावेदक के साथ कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा उसके मकान के उपर छत्त ढाल दिया गया हैं । आवेदिका द्वारा कलेक्टर बैकुंठपुर को लिखित रिपोर्ट फोटो सहित दिया गया हैं और जनदर्शन में भी लिखित रूप में प्रास्तुत किया गया,इसको लेकर तहसीलदार बैंकुंठपुर के द्वारा स्टे दिया गया उसके बावजूद भी पुलिस बैकुंठपुर व उसके समर्थको के द्वारा मकान का आवेैद्ध निर्माण किया गया । जिसकी सरगुजा संभाग आयुक्त को भी महिला के द्वारा पूरा विवरण दिया। पुलिस महानिरक्षक को भी उसका प्रतिलिपि दिया गया,क्योंकि जांच बैकुंठपुर स्तर से गलत ढंग से दिया गया जिसका जिवित प्रमाण हैं कानून को पैसे में या बाहुबल में लिया जा सकता हैं? पर बैकुंठपुर मुख्यालय में प्रशासन के नाक नीचे यह घोर अन्याय देख सकतें,क्या प्रशासन को शर्म हैं? बैकुंठपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रताडित किया जा रहा जिसमें मेरे परिवार को झूठे-झूठे केसो में फंसाया जा रहा हैं।