Home राज्य औषधी व ड्रग विभाग ने चलित वाहन से जिले के कई दुकानों...

औषधी व ड्रग विभाग ने चलित वाहन से जिले के कई दुकानों मे किया खाद्य सामाग्री का परिक्षण

270
0

बैकुण्ठपुर। कोरिया जिले मे मंगलवार को रायपुर से आए औषधी विभाग की चार सदस्यी टीम आई थी। जिसमे औषधी विभाग एवं ड्रग विभाग के सांथ मिलकर जिले के बैकुण्ठपुर, पटना, चिरमिरी, चरचा के समस्त खाद्य सामग्री दुकानों मे औषधी व ड्रग विभाग नें चलित वाहन से सभी दुकानों के खाद्य सामाग्री का सेम्पल लेकर जांच किया गया। जांच के दौरान जीन जीन दुकानों की खाद्य सामाग्री संदेह के घेरे मे होगी उन्हे अल्टीमेटम दिया जाएगा। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण नई दिल्ली खाद्य औषधी प्रशाधन विभाग अन्तर्गत नियंत्रण खाद्य औषधी प्रशासन सहायक आयूक्त डाक्टर अजय व डाक्टर अश्वनी दवांगन के निर्देशानुसार कोरिया जिले मे आम नागरीकों को खाद्य सुरक्षा व मिलावट के संबंधन मे जानकारी व प्रचार प्रशार हेतु चलित खाद्य प्रशिक्षण द्वारा सम्पूर्ण जिले मे विभिन्न खाद्य पदार्थों का नमुना संग्रह कर आम नागरिकों को सुरक्षा की द्रष्टि से शासन ने पहल की है। इस चलित प्रयोग से सामाग्री दो से तीन घण्टे मे रिजल्ट का जाता है। यदि किसी दुकान की सामाग्री संतोष जनक नहीं रही तो उस दुकान को अल्टी मेटम दी जाएगी, अगले चरण मे सेम रिजल्ट आनें से दुकान को निरस्त कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here