कोरिया जिला में पुलिस की बेखौफ मनमानी…
जिला-कोरिया में पुलिस वालों के द्वारा भारतीय आचार संहिता का बड़े ही जोर तोर से फायदा उठाया जा रहा है, आचार संहिता लगने के बाद कोरिया पुलिस जगह जगह बैरिकेड लगाकर चेंकिग के नाम पर भोली भाली जनता को बेखौफ लूट रही है, देखा गया है, कि एक ही लाईन में 2 किलो मिटर के अंतराल में 2 जगह बैरिकेड लगाकर चेकिंग किए जा रहे हैं, पुलिस वालांे द्वारा जनता को डरा धमकाकर जरा जरा सा नुक्स निकालकर 500 सौ रू. ठग लिए जा रहे हैं, भोली भाली मासूम जनता पुलिस वालों की वर्दी से डरकर अपने दो दिन की कमाई बिना सोंचे समझे थमा देती है, और पुलिस वाले गरीब आदमी के पैसे बिना सोंचे ले लेते हैं, उनको थोड़ा सा भी दया नहीं आता, जनता द्वारा पुलिस वालों को पीठ पीछे गाली देने का यही कारण है, जबकी देखा गया है, कि पुलिस वाले स्वयं यातायात नियमों का पालन नहीं करते, तो जनता क्या करेगी, कोरिया प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पुलिस के नियम विरूद्ध कार्यकलापों पर ध्यान दें, क्योंकि पुलिस वाले रक्षक नहीं भक्षक होते जा रहे हैं, जानकार सुत्रों के द्वारा पता चला है, कि डी.एस.पी सोनिया उईके के कार्यकलाप पसंद न आने पर एक प्रतिष्ठत एवं प्रतिष्ठान संचालक
द्वारा एक पत्र लिखा गया है, जो की डी.एस.पी सोनिया उईके के तबादले को लेकर है।