Home समाज करेली शुगर मिल व अन्य शुगर मिलों द्वारा लगातार किसानों का शोषण……..

करेली शुगर मिल व अन्य शुगर मिलों द्वारा लगातार किसानों का शोषण……..

930
0

*💥शुगर मिलों की तानाशाही के खिलाफ धरना💥*

भारतीय किसान यूनियन के द्वारा के किसानों की उपज के लंबित भुगतान के संबंध में शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जनपद मैदान नरसिंहपुर में ।

*नरसिंहपुर* किसान नेता बाबू पटेल ने बताया कि किसानों का हमेशा ही शोषण होता आया है।सरकारें आती हैं जाती हैं किसानों की समस्याओं को किसी प्रकार निराकरण नही करते।आज नरसिंहपुर जिले के चना मसूर 2018 के 668 किसानों का बकाया है।लगभग 6 करोड़ रुपया।उरदा,मूंग,मक्का,धान के जिले के हजारों किसानों का भुगतान अभी तक बकाया है ये भुगतान दरअसल पिछले साल 2018 का है।गन्ना का भुगतान पिछले साल 2018 का अभी तक भुगतान नही हो पाया है।
जिलें की महाकोशल बचई शुगर मिल, करेली शुगर मिल व अन्य शुगर मिलों द्वारा लगातार किसानों का शोषण किया जा रहा है ।
बाबू पटेल ने कहा कि इस वर्ष भी कलेक्टर महोदय के आदेश को अनदेखा करते हुए 14 दिन में होना था भुगतान, जो कि 4 महीना बीत जाने पर भी नही हो पाया है,सरकार द्वारा गन्ने पर बोनश की बात बचन पत्र में कही थी जिसे सरकार ने अभी तक पूरा नही किया है।किसानों के घर क्या समस्याएं नही होती उनकी भी बेटियों की शादी है,किसी के घर बीमारियां है,किसी के बच्चे पैसे ना मिलने के आभाव में पढ़ाई छूट चुकी है।नेताओं को बस किसानों से वोट तक ही मतलब रहता है उसके बाद किसानों से कोई लेना देना नही। बाबू पटेल ने कहा कि आज किसानों को अपनी खड़ी फसलों को छोड़ कर धरने में आना पड़ रहा है।समस्याएँ किसान के ही साथ क्यों होती हैं किसान (अन्न दाता) आज अपनी फसलों के दाम एक साल बाद ना मिलने पर दर दर की ठोकरें खा रहा है,किसानों का समय भी बर्बाद हो रहा है,पैसे की भी बर्बादी हो रही है।धरना में आज दूर गांव से किसान आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here