Home राजनिति चारो तरफ अमर, अकबर और एन्थोनी ही नजर………..

चारो तरफ अमर, अकबर और एन्थोनी ही नजर………..

322
0

कोरिया-जिला के तीनों विधानसभा के विधायकों की उड़ रही हैं धज्जियाँ

जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर विधानसभा में विधायक को लेकर जनता बहुत ही दुखी है, जिसका पूर्व में बार-बार समाचार प्रकाशन भी किया जा चुका है, कुछ लोगों का कहना है, की बैकुण्ठपुर के अन्दर वरिष्ठ काॅग्रेंसियों को पिछे छोड़ दिया गया है, और अब बस चारो तरफ अमर, अकबर और एन्थोनी ही नजर आ रहे हैं, और बैकुण्ठपुर की विधायक इन तीनों की चैकड़ी में घिरी हुई हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है, की स्वास्थ्य मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के आगमन पर जिला अध्यक्ष के निर्देश से इन लोगों के द्वारा बेहिसाब वसुली किया गया है, जबकी बताया जाता है की विधायक के पास वसुली को लेकर एक अधिकारी द्वारा शिकायत भी किया जा चुका है, इसके बावजूद भी वसुली जारी है, जनता में चर्चा है की चुनाव के समय में विधायक के कहे अनुसार हमने स्वर्गीय कोरिया कुमार के अधुरे सपने पुरे करने के लिए अंबिका सिंह को विधायक बनाया है, पर यहाँ सब उल्टा हो रहा है, कोरिया कुमार के सपने धरे के धरे रह गए हैं और चंदा प्रसादों की लाॅटरी लगी हुई है, जिससे जनता में आक्रोश है और जनता का कहना है की इसका अंजाम लोकसभा में भारी पड़ेगा।

इसी प्रकार का हाल भरतपुर सोनहत विधानसभा में भी देखने को मिल रहा है, भरतपुर सोनहत विधानसभा की जनता से पुछ ताछ के दौरान पता चला है, की जो व्यक्ति पूर्व में सूचना का अधिकार मांगा करता था, वही व्यक्ति आज गुलाब कमरो विधायक के नाम से लाखों की वसुली कर रहा है, जिससे अधिकारी विधायक से नाराज हैं, और तो और वहाँ की जनता भी विधायक से रूष्ठ हो चुकी है।

जाँच पड़ताल के दौरान ऐसा ही हाल मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में भी देखने को मिला, वहाँ भी विधायक के करीबी लोगों द्वारा जबरजस्त पैसा वसुला जा रहा है, और तो और विधायक के पड़ोसी सतीश अग्रवाल से पुछा गया, की विधायक जी घर पर हैं, तब उनके द्वारा जवाब दिया गया की आज तक हमने विधायक को देखा ही नहीं है, ऐसे में पता चलता है की विधायक जी जनता के कितने हितकारी बनेगें, ये सब हैं हमारे कोरिया के विधायक, ऐसा ही हाल रहा तो लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में एक भी सीट लाना काॅग्रेंस के लिए भारी पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here