शादी के नाम पर चल रहे अवैद्य सेन्टर
हमारे देश में लुटेरे बेईमानों के द्वारा भोली भाली जनता को गुमराह किया जा रहा है, और वाट्सएप में ग्रुप बनाकर लोगों से 10 हजार से लेके 15 हजार रू. तक शादी कराने के नाम पर वसुले जा रहे हैं, और लड़का लड़की का फर्जी फोटो व फर्जी ऊंचे पद ग्रुप में डाला जाता है, एवं पैसों का मांग किया जाता है, जिससे आम जनता गुमराह होकर उनके खातें पैसा डाल देते हैं, उसके पश्चात् पैसा भेंजने वाला जब फोन करता है तब उसे जवाब मिलता है, की उनका मोबाइल नम्बर हमारे पास नहीं है, या फिर बताते हैं कि उनकी शादी हो गई है, इस प्रकार तरह तरह के बहाने कर दिए जाते हैं, जिनका नंबर है 7317368824, 9174289008 इस नंबर पर लोगों को गुमराह किया जाता है, यह शादी सेन्टर हर राज्यों में चल रहा है, हर राज्यों का प्रशासन ऐसे चोरों खुली छुट दे रखा है, जिससे ऐसे चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है, इस प्रकार भोली भाली जनता कब तक लुटती रहेगी, भारत सरकार ऐसे चोरों पर कार्यवाही करे।