नरसिंहपुर : जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत वर्षा जल के संग्रह के लिए मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर के तत्वाधान में परिषद विकासखण्ड चांवरपाठा की नवांकुर संस्था श्री स्वामी साधना सेवा समिति द्वारा जन सहभागिता से खुलरी में व्यापक स्तर पर 10 वाय 10 का खंती निर्माण किया गया। सभी को जल संरक्षण व संवर्धन की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान तालाब की साफ- सफाई की गई।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान जल के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार व साफ-सफाई, नवीन जल संरचनाओं का निर्माण आदि के कार्य किए जा रहे हैं। यह कार्य जनसहभागिता के साथ किया जा रहा है। इसके अलावा जल के सदुपयोग के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
इस कार्य में जिला समन्वयक श्री श्री जयनारायण शर्मा, विकासखंड समन्वयक श्री धर्मेंद्र चौहान, नवांकुर संस्था के श्री बाबूलाल नोरिया, परामर्शदाता श्री आदित्य कौरव व श्री छोटे राजा कौरव, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बांसखेड़ा, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के विद्यार्थी और ग्रामवासी मौजूद थे।