मप्र जनअभियान परिषद व ग्रामीणों की मदद से पानी को सहेजने का हो रहा कार्य
नरसिंहपुर : जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बहते जल को स्थिर करके उसे उपयोग में लाने का कार्य जिले में किया जा रहा है। जल संरक्षण व संवर्धन के लिए मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर की समितियों और ग्रामवासी एक साथ कार्य कर रहे हैं।
इसी क्रम में मप्र जन अभियान परिषद नरसिंहपुर के तत्वावधान में विकासखंड गोटेगांव सेक्टर के ग्राम राजाकछार के ऊमर नदी पर 62 बोरियों का बंधान किया गया। यह बोरी बंधान विकासखण्ड समन्वयक श्री प्रतीक दुबे के नेतृत्व में 3 नवांकुर संस्था, आदर्श शिक्षा समिति, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिती अकोला, नई पहल फाउंडेशन, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति राजा कछार व देव नगर पुराना और ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया। बोरी बंधान होने से भूमिगत जल में वृद्धि, ग्रीष्म ऋतु में पशु- पक्षियों व जीव- जंतुओं को पीने का पानी, आसपास के पेड़- पौधो में हरियाली, पानी के संग्रह से किसानो को सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता और लोगों को गर्मी में जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत राजा कछार के सरपंच, प्रस्फुटन समिति के सदस्य, सीएमसीएलडीपी के छात्र परामर्शदाता एवं ग्रामीणजन मौजूद थे। इस दौरान जल संरक्षण की शपथ लेकर जल को संरक्षित करने का निर्णय लिया।