Home कोरिया कोरिया/CG : जिले की सहकारी समितियों के पुनर्गठन की तैयारी तेज, ...

कोरिया/CG : जिले की सहकारी समितियों के पुनर्गठन की तैयारी तेज, 9 से 23 अप्रैल तक मांगी गई आपत्तियां…………..

16
0

कोरिया :  जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा 2 अप्रैल को जारी अधिसूचना के तहत जिले की सहकारी समितियों के पुर्नगठन की योजना लागू की जा रही है।

इस योजना के अंतर्गत कोरिया जिले में नए प्रस्तावित बड़ेकलुआ, बंजारीडांड, बड़गांव (जामपारा), कटगोड़ी एवं छिन्दिया में समितियों के गठन का प्रस्ताव रखा गया है। इस पुर्नगठन योजना की प्रतियां जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अम्बिकापुर, संबंधित सहकारी बैंक शाखाएं, आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों और सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाएं कोरिया के कार्यालय में सूचना पटल पर अवलोकन हेतु उपलब्ध करा दी गई हैं।

15 दिनों की समयसीमा, 3 प्रतियों में दें आपत्ति
प्रभावित समितियों के सदस्य, बैंक शाखाएं या कोई भी अन्य व्यक्ति, जो इस पुनर्गठन से प्रभावित हैं, वे अपनी आपत्तियां 23 अप्रैल 2025 तक सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाएं कोरिया को लिखित में तीन प्रतियों में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समय सीमा के पश्चात प्राप्त आपत्तियों पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here