कोरिया : नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन के रोकथाम हेतु चलेगा अभियान बच्चों को नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन के रोकथाम हेतु कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी मार्गदर्शन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशन से जिले में एक युद्ध नशे के विरुद्ध 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अभियान संचालित किया जावेगा। अभियान में शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, जिला औषधि नियंत्रण, खेल, श्रम, आबकारी, चिकित्सा, पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान का संचालन किया जाना है, जिसमें विद्यालय के 100 मीटर के आस-पास में मादक द्रव्यों के बिक्री न हो इसकी सतत निगरानी की जावेगी, जिसके लिए शिक्षा विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना, सांस्कृतिक क्लब नेशनल कैडर कोर विशेष चिल्ड्रेन क्लब, भारत स्काउट गाईट के माध्यम से निगरानी किया जाना है। जिले में संचालित मेडिकल स्टोर में सी.सी.टी.व्ही कैमरा लगा होना अनिवार्य है एवं कोटपा अधिनियम के तहत अस्पताल, प्रतीक्षालय, पुस्तकालय भवन, शासकीय वाहनों सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर पम्पलेट चस्पा कर जागरूक किया जाना है। किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत नशीली दावाओं और मादक द्रव्यों का बच्चो को ब्रिकी करना व बेचवाना कानून अपराध है। जानकारी मिलने पर अधिनियम अनुसार कार्यवाही की जावेगी। श्रम विभाग द्वारा टास्पफोर्स टीम द्वारा गठित टीम रेल्वे स्टेशन, भोजनालय, कारखाने, चिन्हांकित हॉटस्पॉट निरीक्षण करेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा जिले में चौक-चौराहे, पान दुकान, विद्यालय, महाविद्यालय के आस-पास, पामप्लेट लगाकर दुकानदारों एवं लोगो को जागरूक किया जाना है। यह अभियान 15 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक सतत रूप से संचालित किया जाना है। अभियान के अंतर्गत जिलों में बच्चों को नशे की आदतों से दूर रखने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं, सार्वजनिक स्थलों एवं ऐसे चिन्हांकित स्थलों जहां बच्चों की उपस्थिति हो में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाना एवं बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों, चौक चौराहों एवं अन्य स्थलों पर ऐसे बच्चों का चिन्हांकन किया जाना है जिनके द्वारा नशे का सेवन किया जा रहा है, उन बच्चों का चिन्हांकन कर उनको बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करना एवं उन्हे काउंसलिंग/उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करना है। टास्क फोर्स टीम एवं संयुक्त कार्ययोजना अंतर्गत सर्व संबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही की जावेगी