प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसी जमीन के बगल में कुरसुम सिद्धकी जाति मसलमान जिसकी लगभग 6 डिसमिल जमीन है जो संपादक निवास के बगल से लगी हुई है। कुछ मुसलमान गुंडों व भू-माफियों के द्वारा जमीन विक्रेता के ऊपर दबाव बनाकर विक्रय करते है तो कोरिया प्रशासन से संपादक द्वारा व जमीन विक्रेता से बार-बार कहा गया है कि, जो मार्केट रेट है उसी रेट पर संपादक का परिवार लेने को तैयार है। फिर भी दलाल व भू-माफियों द्वारा जाति का लाभ उठाकर गुंडों को जमीन देने का कुट रचना की जा रही है।
इस समाचार के माध्यम से राज्य शासन एवं प्रशासन को आगाह किया जा रहा है जिससे संपादक के परिवार को भू-माफिया परेशान करने में कामयाब न हो। वहीं जमीन की रजिस्ट्री पर विक्रेता के ऊपर जमीन को बेचने पर रोक लगाया जाये। जिससे जमीन विक्रेता का मनोबल गुंडो के बीच न फंसे। यथा इसकी समस्त जिम्मेदार प्रशासन की होगी।