तुअर का समर्थन मूल्य 7550 रुपये की दर घोषित
जिले में 20 पंजीयन केन्द्र निर्धारित
नरसिंहपुर : राज्य शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के निर्देशानुसार भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत खरीफ वर्ष- 2024 (विपणन वर्ष 2024- 25) में तुअर फसल के उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन ई- उपार्जन पोर्टल पर 20 अप्रैल 2025 तक किया जायेगा। इसके लिए राज्य शासन ने तुअर फसल का समर्थन मूल्य 7550 रुपये क्विंटल घोषित किया है। जिले में किसान पंजीयन के लिए 20 केन्द्र निर्धारित किये गये हैं।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास नरसिंहपुर ने बताया कि तुअर फसल उपार्जन के लिए किसान करेली तहसील के अंतर्गत सहकारी विपणन संस्था मर्यादित करेली, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित केरपानी- सरसला एवं वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था आमगांवबड़ा में, गाडरवारा तहसील के अंतर्गत सहकारी विपणन संस्था मर्यादित खुलरी, सहकारी विपणन संस्था मर्यादित गाडरवारा, सेवा सहकारी संस्था चीचली, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बोहानी एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित शाहपुर, गोटेगांव तहसील के अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था मर्यादित करकबेल, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था श्रीनगर एवं प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बरहटा, तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था तेंदूखेड़ा, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था डोभी एवं प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बिलगुवा, नरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था नरसिंहपुर, सेवा सहकारी संस्था मुगंवानी- पठापिपरिया, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित नयागांव, सेवा सहकारी समिति बचई- करहैया एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित मुर्गाखेड़ा और सांईखेड़ा तहसील के अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था आड़ेगांव एवं सेवा सहकारी संस्था गाडरवारा को पंजीयन केन्द्र बनायें गये हैं।
इसके अतिरिक्त किसान ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र और एमपी किसान एप के माध्यम से नि:शुल्क पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा किसान एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर- कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र एवं सायबर कैफे में जाकर सशुल्क देकर अपना पंजीयन कर सकते हैं।
राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार उपायुक्त सहकारिता व नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक तुअर फसल के किसानों के पंजीयन कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। किसान तुअर फसल के लिए पंजीयन ई- उपार्जन पोर्टल www.mpeuparjan.nic.in पर 20 अप्रैल 2025 तक पंजीयन करा सकेंगे। पंजीयन के लिए किसान भूमि की खसरा बी-1, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आवश्यक सहपत्र लाना आवश्यक है। जिले के किसानों से अपील की गई है कि वे अपनी उपज विक्रय के लिए निर्धारित केन्द्रों में समय सीमा में जाकर पंजीयन करायें।