# गांजा तस्कर बहादुर राम कुर्रे एवं योगेश कुमार कुर्रे 74 किलो 450 ग्ाम गांजा के साथ गिरफ्तार।
# न्यु स्कार्पियो एन में पुलिस की लाल नीली बत्ती लगाकर कर रहे थे गांजा तस्करी।
# ओडीसा संबलपुर क्षेत्र से तस्करी कर लाया जा रहा था गांजा।
# गिरफ्तार आरोपीगण है थाना पटना के पुराने गांजा तस्कर।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिला कोरिया में विगत दिनों से असामाजिक तत्वों के द्वारा दूसरे राज्य से अवैध मादक पदार्थ गांजा लाकर कोरिया जिला में खपाये जाने कि सूचना मिल रही थी जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुर्रे (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में व उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश साहू की उपस्थिती में इस मामले को गम्भीरता से लेते हुये विषेश टीम का गठन कर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था जिस पर दिनांक 03.04.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग न्यु स्कार्पियो एन में पुलिस की लाल नीली बत्ती लगाकर ओडीसा संबलपुर से अवैध मादक पदार्थ गांजा का जखीरा अवैध रूप से परिवहन कर जिला कोरिया में खपाने हेतु लाया जा रहा है। इस सूचना पर विषेश टीम के प्रभारी निरी० विनोद पासवान एवं हमराह स्टाफ द्वारा पटना क्षेत्रान्तर्गत डुमरिया नाका में घेराबंदी किया गया जिस पर सफेद रंग न्यु स्कार्पियो एन कं० CG 04 QC-7406 नम्बर प्लेट जिस पर पुलिस की लाल नीली बत्ती लगे वाहन को रोककर तलासी लेने पर वाहन में दो व्यक्ति थे जिनका नाम पुछने पर वाहन चलाने वाला अपना नाम बहादुर राम कुरे आ० नन्द लाल कुर्रे उम्र 34 वर्ष सा० बरहोल थाना रामानुज नगर जिला सुरजपुर तथा आगे सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम योगेश कुमार कुर्रे आ० धरमपाल कुर्रे उम्र 40 वर्ष सा० बुडार खालपारा थाना पटना जिला कोरिया का होना बताये। वाहन को उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू की उपस्थिति में अच्छे से खोज बीन करने पर स्कार्पियो वाहन के पीछे चार बोरी में 74 किलो 450 गाम अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपाकर रखे थे। जिसका बाजार मुल्य 1116750 (ग्यारह लाख सोलह हजार सात सौ पच्चासं) रूपये है। तस्करी में परयुक्त न्यु स्कार्पियो वाहन का मुल्य 200000 रूपये है। कुल जुमला रकम 3100000 (ईक्तीस लाख रूपये) का बरामद होने पर आरोपी के विरूद्ध थाना पटना में अप० कं0 78/25 धारा 20 बी एन०डी०पी०एस० एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पूर्व अपराधिक रिकार्ड :–पकडे गये दोनो आरोपी पूर्व में पटना थाना के अपराध क्रमांक 07/20, एवं 06/20 धारा 20 सी एन०डी०पी०एस० एक्ट में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं।
समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पटना निरी० विनोद पासवान, सउनि० लवांग सिंह प्र०आर० अरविन्द कौल आर० सजल जायसवाल, आर० रामायण सिंह, आर० अमल कुजूर, आर० प्रदीप साहू आर० राघवेन्द्र पुरी आर० शिवम सिन्हा, आर० समीर जायसवाल, आर० अंकित जायसवाल, आर० लालता राजवाडे व अन्य पुलिस स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।