Home छत्तीसगढ़ सूरजपुर/CG : कुदरगढ़ से लौटते वक्त हुआ हादसा, तेज रफ्तार कार और...

सूरजपुर/CG : कुदरगढ़ से लौटते वक्त हुआ हादसा, तेज रफ्तार कार और बाइक में टक्कर…………..

11
0

सूरजपुर में कुदरगढ़ देवी धाम से वापस लौटते समय नवडीहा और खरा के बीच जंगल में एक कार ने बाइक को सीधे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी 8 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ताकि उसका बेहतर इलाज किया जा सके।

जाकारी के अनुसारए दोपहर करीब 12 बजे जब वे नवडीहा के जंगल के पास पहुंचेए सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गईए जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। कार में चार लोग सवार थेए जो बिहारपुर के निवासी थे और कुदरगढ़ देवी धाम के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे। वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना चांदनी बिहरपुर क्षेत्र के नवडीहा के पास हुई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

कार चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि कार चालक को अचानक झपकी आ गई थीए जिससे वह अपनी गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गईए जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहींए कार में सवार सभी चार लोगों को मामूली चोटें आईं और वे सुरक्षित हैं। इधरए कार और बाइक के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई कि कार के आगे वाला हिस्सा पूरी डैमेज हो गया। और बाइक सड़क पर घिसटते हुए दूर जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here