Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर/CG : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बगिया में 72 लाख...

जशपुरनगर/CG : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बगिया में 72 लाख की  लागत से हेलीपैड लाउन्ज का किया शुभारंभ, पायलट और टेक्निकल स्टाफ के लिए रूकने की गई व्यवस्था…………..

17
0

जशपुरनगर :  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कांसाबेल विकास खंड के ग्राम बगिया में 72 लाख 30 हजार की लागत से हेलीपेड लाउन्ज का  लोकार्पण किया।  सर्व सुविधायुक्त युक्त लाउन्ज में दो कमरा ,एक हाल एक किचन और स्टडी रूम की भी सुविधा दी है। इसमें पायलट एवं उनके टेक्निकल स्टाफ के लिए रुकने की सुविधा की गई है।

इस अवसर पर सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय  सरपंच बगिया श्रीमती राजकुमारी साय पीसीसीएफ श्री अरुण पांडेय, कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, वनमंडलाधिकारी श्री जितेन्द्र उपाध्यक्ष, आईएफएस श्री निखिल अग्रवाल रामप्रताप सिंह, भरत सिंह, सुनील गुप्ता सहित अधिकारीगण और जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here