कोरिया 08 अप्रैल 2025/ सुशासन तिहार 2025 को और अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाने के लिए राष्ट्रीय सूचना केन्द्र (एनआईसी) द्वारा एक नया पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर “सुशासन तिहार 2025” से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होगी। साथ ही, एक यूजर मैनुअल भी तैयार किया जा रहा है, जिसे पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा।
आवेदकों के लिए प्रत्येक आवेदन का एक विशिष्ट चौदह अंकों का क्रमांक होगा, जिसमें पहले दो अंक वर्ष 2025 को इंगित करेंगे, तीसरे अंक से आवेदन के मोड (ऑनलाइन, ऑफलाइन, नगरीय, ग्रामीण आदि) का पता चलेगा, जो स्वचालित रूप से जनरेट होगा। इसके बाद, छः अंकों का लोकेलिटी कोड होगा, जो पोर्टल पर उपलब्ध होगा। अंत में, पांच अंक आवेदन क्रमांक के रूप में होंगे।
आवेदकों के लिए खाली आवेदन पत्र का प्रारूप सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों में उपलब्ध कराया गया है। यह आवेदन पत्र जिला, विकासखंड, ग्राम पंचायत, ग्राम, नगरीय निकायवार कोड सहित डाउनलोड किया जा सकता है। इसे प्रिंट कराकर उपयोग किया जाएगा।
पोर्टल पर ग्राम, नगरीय निकाय, वार्ड और लोकेलिटी कोड के आधार पर आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध है, जो आवेदकों द्वारा उपयोग में लाई जा सकती है। समाधान पेटी में आने वाले आवेदन पत्रों के लिए, पोर्टल में आवेदन क्रमांक स्वतः जनरेट हो जाएंगे। इसके अलावा, जिलों से संबंधित विभिन्न जानकारी जैसे समाधान शिविरों की तिथि आदि भी पोर्टल पर अपलोड करने की सुविधा होगी।