Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर/MP : जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम बम्होरी- तिंदनी में...

नरसिंहपुर/MP : जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम बम्होरी- तिंदनी में आयोजित हुई जल संगोष्ठी, ग्रामीणों को बताया गया जल का महत्व- हुई विस्तृत चर्चा…………

9
0

नरसिंहपुर : जल गंगा संवर्धन अभियान जिले में 30 जून तक चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान श्रमदान, संगोष्ठी, दीवार लेखन, स्लोग्न, जल संरक्षण की दिशा में अनेक कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर के तत्वावधान में जिले के ग्राम बम्होरी- तिंदनी में जल संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में ग्रामीणों को जल का महत्व बताया गया। संगोष्ठी के दौरान जल संरक्षण व पौधरोपण और अन्य कार्यों के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

      संगोष्ठी में जिला समन्वयक मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर श्री जयनारायण शर्मा ने ग्रामीणों को जल के महत्व व पूर्व में जल संचय, प्रबंधन व तकनीकियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर जल संरक्षण व संवर्धन के लिए तीन चरणों में कार्य करना चाहिए। प्रथम चरण में माह अप्रैल, मई एवं जून में वर्षा जल संचय के लिए जल संरचनाओं का निर्माण, द्वितीय चरण में माह जुलाई, अगस्त एवं  सितंबर में वर्षाकाल के दौरान सघन पौधारोपण और तृतीय में माह नवम्बर, दिसंबर, जनवरी एवं फरवरी में बहते जल को रोकने के लिए बोल्डर चेक, बोरी बंधान, गली प्लग आदि के कार्य किये जायें। संगोष्ठी के दौरान ग्रामीणों ने जल संरक्षण व संवर्धन के लिए सामुदायिक सहभागिता से कार्य करने की सहमति जताई। यह संगोष्ठी का आयोजन नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बम्होरी के नेतृत्व में किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here