चरचा के नगर पालिका अध्यक्ष, घोषणा पत्र की वजह से नगर वाशियों के चर्चा में………..
जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर मुख्यालय के समीप नगर पालिका चरचा में जगह- जगह चैराहे-चैराहे में लोगों के जुबान पर नगर पालिका के अध्यक्ष का ही नाम छाया हुवा है, अध्यक्ष ने अपने नगर पालिका के चुनावी समय में जनता का मन मोहने एवं वोट पाने के लिए घोषणा पत्र तैयार किया और लोगों में बांटा और घोषणा पत्र में कई तरह के 42 बिन्दुओं में वादे लीखे हुए थे, लोगों द्वारा पता चला की अध्यक्ष, घोषणा पत्र में लिखे हुए 42 बिन्दुओं में से 1 बिन्दु पर ध्यान दिए हैं जो की सालाना सांसकृतिक कार्यक्रम का था, लोगों का कहना है की वह भी सांसकृतिक कार्यक्रम कराने का उद्देश्य उनका भाषण देने का एवं पब्लिक में आने का जरिया है, जिसका पूरा खर्चा जनता एवं नगर पालिका को उठाना पड़ता है, इसके अलावा घोषणा पत्र में लिखे किसी भी बिन्दु पर ध्यान नहीं दिया गया, चरचा में इस विषय पर जोरों की चर्चा है, की अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल 5-6 चर्च का निर्माण नगर पालिका के अंतर्गत कराया एवं सेमीनार का आयोजन भी कराया गया जिसमें छत्तीसगछ़ से बाहर के लोग भी सम्मिलित हुए थे, लोगों द्वारा बताया यह भी जाता है की सेमीनार के दौरान हिन्दुओं को धर्म परिवर्तन करने का पाठ पढ़ाया गया, जिससे कई हिन्दु भ्रमित होकर धर्म परिवर्तन भी कर लिए, इससे साबित होता है की नगर पालिका अध्यक्ष अपने समाज को बढ़ावा दे रहे हैं, शासन एवं प्रशासन इस पर ध्यान दे और इस प्रकार से धर्म परिवर्तन करावाने वालों पर कार्यवाही करे।