नरसिंहपुर : महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेश में एक अप्रैल से केवल संपदा 2.0 प्रणाली के माध्यम से ही ई- पंजीकरण एवं ई- स्टाम्पिंग की जा सकेगी। संपदा प्रणाली के पूर्व संस्करण 1.0 का संचालन नवीन दस्तावेज पंजीयन एवं ई- स्टाम्प जारी करने के लिए बंद कर दिया जायेगा। यह जानकारी जिला पंजीयक नरसिंहपुर ने दी है।