Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर में आयोजित हुआ रोजगार/ स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला………..

नरसिंहपुर में आयोजित हुआ रोजगार/ स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला………..

10
0

विभिन्न पदों पर 118 आवेदकों का हुआ चयन व 68 आवेदकों को ऑफर लेटर किये प्रदान

नरसिंहपुर/MP  : युवा संगम योजना के अंतर्गत रोजगार/ स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन शासकीय पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के ऑडिटोरियम नरसिंहपुर में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सोमवार को किया गया। कार्यक्रम के दौरान निजी क्षेत्र की 10 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा कुल 118 आवेदकों का चयन हुआ और 68 आवेदकों को अप्रेंटिसशिप के लिए ऑफर लेटर प्रदान किये गये।

      कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया, श्री रामस्नेही पाठक, श्री सुनील कोठारी, अन्य जनप्रतिनिधि, प्राचार्य पीजी कॉलेज श्री आरबी सिंह, कैरियर काउंसलिंग प्रभारी श्रीमती प्रगति सेन, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री पंकज पटेल, प्रभारी रोजगार अधिकारी सह प्राचार्य शासकीय आईटीआई श्री एसआर पाराशर, अन्य अधिकारी- कर्मचारी, हितग्राही और नागरिक मौजूद थे।

      इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर स्वरोजगार मूलक योजनाओं की जानकारी दी। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने मेले स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया।

      प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी नरसिंहपुर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लगभग 306 युवक/ युवतियों ने अपना पंजीयन कराया था। निजी क्षेत्र की 10 प्रतिष्ठित कम्पनियों डीके कॅरियर छिंदवाड़ा द्वारा 26, नवभारत फर्टीलाईजर जबलपुर द्वारा 8, हेल्थ अनबाक्स नरसिंहपुर द्वारा 21, प्रथम एजुकेशन जबलपुर द्वारा 12, केवीके जबलपुर द्वारा 13, आर. स्क्वायर एचआर सर्विसेज अहमदाबाद- गुजरात द्वारा 12, सिंटेक्स यार्न गुजरात द्वारा 26, क्योस कार्प गुजरात द्वारा 23, वाल्वो आयरन द्वारा 39 और आमधनी द्वारा 6 युवक- युवतियों का चयन किया गया, जिसमें 118 आवेदकों का चयन रोजगार के लिए और 68 आवेदकों को अप्रेंटिसशिप के लिए ऑफर लेटर प्रदान किये गये।इस दौरान अतिथियों ने लगभग लगभग 6 हितग्राहियों को 4 लाख 80 हजार रुपये का ऋण वितरण कर उन्हें लाभांवित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here