Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर/MP : जनसुनवाई में आये 77 आवेदन………….

नरसिंहपुर/MP : जनसुनवाई में आये 77 आवेदन………….

13
0

नरसिंहपुर, 11 मार्च 2025. कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 11 मार्च को जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों ने कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले को अपनी समस्यायें बताई और आवेदन दिये। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया।

      इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह सहित अन्य अधिकारियों ने भी लोगों की समस्यायें सुनी व आवेदन लिए और समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 77 आवेदन आये।

12 मार्च को जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में लगाया जायेगा नसबंदी शिविर

नरसिंहपुर, 11 मार्च 2025. राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में माह मार्च 2025 में महिला एवं पुरूष नसबंदी- एनएसव्हीटी/ एनटीटी फिक्स डे स्टेटिक सेवा स्थल चिन्हांकित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर ने बताया कि विकासखंड नरसिंहपुर के अंतर्गत 12 मार्च को जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में महिला एवं पुरूष नसबंदी- एनएसव्हीटी/ एनटीटी फिक्स डे स्टेटिक सेवा स्थल चिन्हांकित किया गया है। डॉ. इति चांदोलकर एवं सहायक सर्जन डॉ. शिप्रा कौरव द्वारा फिक्स डे स्टेटिक सेवा स्थल में नसबंदी ऑपरेशन में अपनी सेवायें देंगे।

पीएम इंटरशिप योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन के लिए 12 मार्च तक पोर्टल रहेगा ओपन

पीएम इंटरशिप के लिए कर सकते हैं पंजीयन व आवेदन

नरसिंहपुर, 11 मार्च 2025. पीएम इंटरशिप योजना के तहत जिले के कक्षा 10 वीं, 12 वीं, ग्रेजुएट डिप्लोमा एवं आईटीआई उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी इंटरशिप करने के लिए 12 मार्च तक पोर्टल ओपन किया गया है। वे वेबसाइट https://pminternship.mca.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन कर सकते हैं। वे ही छात्र- छात्रायें पोर्टल पर पंजीयन कर सकते हैं, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष होनी चाहिये।

      प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नरसिंहपुर ने जिले की गाडरवारा, गोटेगांव, तेंदूखेड़ा व बाबई चीचली के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों से कहा है कि वे पीएम इंटरशिप योजना के तहत विद्यार्थियों का अधिक से अधिक पंजीयन एवं आवेदन करायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here