Home समाज नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर पैसों की मांग की……..

नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर पैसों की मांग की……..

278
0

रिपोर्ट- शिवांक साहू नरसिंहपुर(मध्यप्रदेश)
दिनांक-13/02/19

नरसिंहपुर- में एक व्यक्ति द्वारा बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर पैसों की मांग की गई। उक्त व्यक्ति द्वारा करीब 08 युवाओं से लगभग 10 लाख रुपये धोखाधड़ी पूर्वक प्राप्त करते हुए जिला पंचायत नरसिंहपुर में चपरासी/ कम्प्यूटर आपरेटर/ के पद पर भर्ती करने तथा प्रशिक्षण आदेश उन्हें दिये गए। उक्त युवाओं द्वारा कार्यालय से तसदीक की गई तो उक्त आदेश फर्जी होकर उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास होने पर थाना कोतवाली, नरसिंहपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। आवेदकगण आशीष ठाकुर, संगीत सिंह, अभय प्रताप सिंह, विक्रम सिंह, कन्हैयालाल ठाकुर, यामेंद्र सिंह के साथ आरोपी अजमेर पिता तुलसीराम ठाकुर, उम्र43 वर्ष, निवासी:- ग्राम पाठा, थाना मुंगवानी द्वारा की गई उक्त धोखाधड़ी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध धारा 420, 467, 468, 471 IPC का दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। सभी पीड़ित युवाओं की रिपोर्ट पर आरोपी द्वारा दिये गए फर्जी नियुक्ति आदेश, पहचान पत्र जप्त किये गए है।
आरोपी अजमेर सिंह ठाकुर को रिमांड पर लिया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त धोखाधड़ी करने वाले आरोपी अजमेर सिंह को गिरफ्तार करने में निरीक्षक अमित दाणी, स.उ.नि. अनिल तिवारी, आरक्षक संजय पाण्डे, आशीष मिश्रा, करन पटेल, जितेंद्र ठाकुर की प्रमुख भूमिका रही, जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here